पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बढ़ी राजनीतिक हिंसा की खबरों के बीच टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली. बुधवार को कोलकाता स्थित राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शपथ दिलाई. ममता का शपथ ग्रहण कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल के चलते बहुत ही संक्षिप्त था.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने आशंक जताई है कि भाजपा, राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से बातचीत की. इस दौरान पीएम ने राज्य में राजनीतिक हिंसा के बढ़ने पर निराशा प्रकट की. भारतीय जनता पार्टी के अनुसार राज्य में 12 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है. पीएम से फोन पर बात के बाद राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर क्षोभ प्रकट किया है.
राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया कि – ‘प्रधानमंत्री ने फोन पर बातचीत में कानून-व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति पर गहरा क्षोभ प्रकट किया. मैंने प्रधानमंत्री से हिंसा, लूटपाट, आगजनी की घटनाओं, हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की.’