राशियों का हमारे जीवन में काफी महत्व होता हैं। राशियों से हमारा भाग्य सही चलता हैं यदि हम किसी परेशानी में हो या फिर बनते हुए काम बिगड़ जाए तो हमारी राशि में शनि का प्रकोप होता हैं यदि ऐसा नहीं हो और सभी कार्य बड़ी आसानी के साथ साथ बिना परेशानी के हो जाए तो हमारी राशि में कोई प्रकोप नहीं होता हैं। जब ग्रह नक्षत्र अच्छे चलते हैं तो आपके जीवन की हर कठिनाइयां दूर हो जाती है और आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधर जाती है।
ज्योतिषों के अनुसार आज शुक्र ग्रह ने दोपहर 1 बजकर 09 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश कर लेगा। दरअसल, शुक्र अब 29 मई तक इसी राशि में रहने वाले हैं। इस गृह को ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव का भी कारक माना जाता है। लेकिन इस समय ज्योतिषों का कहना है कि इस गोचर के चलते दो राशियों को सबसे ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। ऐसे में मेष और धनु राशि के जातकों को इस गोचर से सावधान रहने की सलाह दी है। आज हम आपको इस राशि पर गोचर का क्या प्रभाव रहेगा उसके बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं –
ये है वो राशियां –
मेष राशि – मेष राशि के लोगों को शुक्र गोचर के दौरान अपने खर्चों पर सबसे ज्यादा नियंत्रण रखना होगा। साथ ही इन जातकों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो सकती है। लेकिन ये स्थिति अल्पकालिक होगी। इसके अलावा इस गोचर के दौरान वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कलह हो सकती है। साथ ही चोट या रोगों के मामले में भी पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
धनु राशि – धनु राशि के लोगों के लिए यह गोचर उतना शुभ नहीं रहेगा जितना दूसरी राशियों के लिए होगा। इस गोचर के दौरान आपको आपके विरोधी मजबूत होते नजर आ सकते हैं। वहीं आपके पास धन आएगा लेकिन खर्चे भी उतने ही ज्यादा बढ़ेंगे। इस वजह से आर्थिक स्थिति जस की तास बनी रह सकती है। भाई या बहन को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। जिसकी वजह से मानसिक तनाव बना रह सकता है। बेवजह के किसी तर्क-वितर्क से खुद को दूर रखें। साथ ही जल से उपजने वाले किसी रोग से संक्रमित होने की आशंका है इसलिए सावधान रहें।