GK Quiz :- दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?

Share on:

पढ़ाई हो या नौकरी जनरल नॉलेज अत्यंत आवश्यक हो जाता है। किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं. आप चाहें तो इसे नोट भी कर सकतें है।

सवाल 1 – दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?
जवाब – दुनिया का सबसे ठंडा फल बेलपत्थर को माना जाता है.

सवाल 2 – भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
जवाब – भारत में सबसे ज्यादा केला खाया जाता है.

सवाल 3 – अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है?
जवाब – अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन अफगानिस्तान में होता है.

सवाल 4 – दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?
जवाब – दुनिया में सबसे कम महिलाएं वेटिकन सिटी में रहती हैं.

सवाल 5 – सात पहाड़ियों का नगर किस शहर को कहा जाता है और क्यों?
जवाब – सिटी ऑफ रोम को सात पहाड़ियों का शहर कहा जाता है. यह शहर सात पहाड़ियों से घिरा हुआ होने के कारण सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है.