PCC चीफ ने CM को लिखा पत्र, 9 महीने के कार्यकाल को लेकर पूछे सवाल

srashti
Published on:

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के 9 महीने के कार्यकाल को लेकर कई सवाल उठाए हैं। पटवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने मोदी की गारंटी को अपने भरोसे का नाम दिया था, लेकिन अब तक उन वादों को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री जनता से किए गए वादों को शीघ्र पूरा करेंगे।

पटवारी ने मुख्यमंत्री से निम्नलिखित वादों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है:

  • किसानों की गेहूँ और धान की खरीद मूल्य: किसानों से गेहूँ को 2700 रुपये प्रति क्विंटल और धान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी जानी चाहिए।
  • किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण निधि: किसानों को सालाना 12,000 रुपये की सहायता देने का वादा।
  • मुख्यमंत्री जन आवास योजना: सभी बेघरों को आवास प्रदान करने का आश्वासन।
  • लाड़ली बहनों को पक्का मकान: लाड़ली बहनों के लिए पक्के मकान की व्यवस्था।
  • रोजगार: प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार प्रदान करने की योजना।
  • लखपति दीदी योजना: 15 लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का वादा।
  • उज्ज्वला योजना: उज्ज्वला और लाड़ली बहनों को 1450 रुपये में गैस सिलिंडर देने का वादा।
  • जनजातीय समुदाय का सशक्तिकरण: 3 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के माध्यम से जनजातीय समुदाय के विकास की योजना।
  • तेंदूपत्ता संग्रहण दर: तेंदूपत्ता की संग्रहण दर को 14,000 रुपये प्रति बोरा करने की योजना।
  • नई संस्थाओं की स्थापना: IIT और AIIMS की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना।
  • सांस्कृतिक स्थलों का निर्माण: 13 सांस्कृतिक स्थलों के भव्य निर्माण की योजना।
  • हाई-टेक अस्पतालों का विस्तार: 20,000 करोड़ रुपये की लागत से हाई-टेक अस्पतालों की स्थापना और अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का वादा।

पटवारी ने अपने पत्र में इन वादों की पूरी और त्वरित पूर्ति की उम्मीद जताई है और सरकार से स्पष्ट जवाब की मांग की है।