भोपाल: कोरोना काल में भी राज्य शासन के द्वारा कई तरह के आदेश जारी करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर अखिलेश अग्रवाल को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख अभियंता का पदभार दिया गया है।
गौरतलब हो कि अखिलेश अग्रवाल इसके पूर्व भी इस पद पर रह चुके हैं। फिलहाल वे परियोजना संचालक पीआईयू मध्यप्रदेश भोपाल थे। इसी आदेश के अनुसार नरेंद्र कुमार मुख्य अभियंता को प्रभारी परियोजना संचालक पीआईयू मध्य प्रदेश पदस्थ किया गया है।