अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज और चमक साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

मध्यप्रदेश में मानसून का सिलसिला जारी है। राज्य में सामान्य से 74 मिमी ज्यादा पानी बरस चुका है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर बालाघाट, मंडला, सिंगरौली सहित 10 जिलों में अलर्ट जारी किया है। साथ ही भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है।

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने 13 सितंबर को सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर और सिंगरौली, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी और निवाड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, सीहोर, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है ।

15 सितंबर नया सिस्टम एक्टिव होगा
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय ने बताया, शुक्रवार से सिस्टम थोड़ा कमजोर होने लगा है। हालांकि एमपी के 10 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में फिर नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। साथ ही 16 सितंबर से इस सिस्टम का असर एमपी में की ओर देखने को मिल सकता है। सागर, टीकमगढ़, मंडला सहित 15 जिलों में फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा।