पढ़ाई हो या नौकरी उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. इससे जुड़े कई सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं।
सवाल – देश को सबसे ज्यादा आईएएस देने वाले दो राज्य कौन से हैं?
जवाब – उत्तर प्रदेश और बिहार हैं.
सवाल – किस जानवर के दूध का दही नहीं बनता है?
जवाब – ऊंटनी का दूध न तो कभी फटता है और न ही इसकी दही बनाया जा सकता है.
सवाल – खानवा और घाघरा का युद्ध किस मुगल शासक ने लड़ा था?
जवाब – मुगल बादशाह बाबर ने लड़ा था.
सवाल – भारत में सबसे ज्यादा गांव किस राज्य में हैं?
जवाब – उत्तर प्रदेश में है.
सवाल – मुर्गी ने भारत-चीन के बॉर्डर पर अंडा दिया, तो अंडा किसका होगा?
जवाब – जगह कोई भी हो, अंडा तो मुर्गी का होगा.
सवाल 2 – बताएं आखिर ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है?
जवाब 2 – दरअसल, ओणम भारत के केरल राज्य का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है.