भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए खजराना गणेश मंदिर में गणेशोत्सव से पहले सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा मंदिर क्षेत्र में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाएगा।
इंदौर में स्थित विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। इसे महाकाल लोक और सांवरिया सेठ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। तीन चरणों में इस योजना के तहत काम किया जाएगा, जिसकी लागत करोड़ों रुपये होगी। इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए गुजरात और महाराष्ट्र से मजदूर इंदौर पहुंचेंगे।
मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि इस मास्टर प्लान के अंतर्गत मंदिर परिसर में एक साथ 25,000 से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। इसमें बच्चों के लिए प्ले जोन, पार्किंग एरिया और अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।