बिहार में बढ़ा कोरोना का संकट, CM ने 15 मई तक का लगाया लॉकडाउन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 4, 2021

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 15 मई तक के लिए लॉक़डाउन लगा दिया गया है. सरकार के तमाम दावों के बाद भी बिहार में कोरोना संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा रहा है. इस कारण खुद सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है.


सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह  को कार्रवाई करने हेतू निर्देश दिया गया है.