आज यूपी के फतेहपुर में सपा नेता हाजी रजा की प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन मंजिला इमारत को ढहा दिया। लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी उत्तम पटेल की जीत के बाद हाजी रजा ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल किया था।
प्रशासन ने शहर के बाकरगंज में गलत नक्शे पर निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्यवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। इसके बाद एसडीएम ने कहा कि यह बिल्डिंग हाजी रजा के अलावा दो और लोगों के नाम पर है।
बता दें की एक कार्यक्रम का आयोजन लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी उत्तम पटेल की जीत पर किया गया था। इस कार्यक्रम में सपा नेता हाजी रजा ने सांसद की जीत से उत्साहित होकर पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।