जाने माने फिल्म निर्देशक करण जौहर की कंपनी धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी (डीसीए) के सीओओ राजीव मसंद की तबियत इस समय काफी ज्यादा गंभीर। है इस समय वह अस्पताल में वेंटिलेटर पर है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही उनके कोरोना हुआ है। इसके बाद उन्होंने खुद को अस्पताल में इलाज के करवाया था। वह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती है। कहा जा रहा है कि अब उनकी हालत बिलकुल ठीक नहीं है। वह वेंटिलेटर पर है क्योंकि आईसीयू में रखने के बाद भी उनकी फेंफड़ों में इन्फेक्शन बढ़ गया था। इसलिए अभी उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
आपको बता दे, राजीव मसंद ने करीब छह महीने पहले पत्रकारिता छोड़कर करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन में काम शुरू किया था। वह करण की कपंनी धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी (डीसीए) के सीओओ के पद पर काम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव होने के कुछ दिन बाद ही उनका ऑक्सीजन लेवल एकदम से नीचे आ गया था और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा।
हालांकि ऐसे तो अस्पताल में एक पूरी टीम उनकी ध्यान रख रही है। लेकिन फिर भी वह काफी कमजोर हो चुके हैं। सभी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने लिखा, ‘प्यारे राजीव मसंद, आपके लिए दिल से प्रार्थना कर रही हूं। जल्दी से ठीक हो जाइए, इस मैसेज को पढ़िए और जानिए कि आपसे लोग बहुत प्यार करते हैं।
बता दे, फिल्मी पत्रकारों में राजीव मसंद अकेले ऐसी पर्सनैलिटी हैं जिसके शो की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें नेटफ्लिक्स पर भी इंटरव्यू का शो करने का ऑफर मिला था लेकिन राजीव ने करण जौहर की कंपनी को जॉइन कर लिया। उन्हें नई कंपनी धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी यानी डीसीए में भी अहम जिम्मेदारी दी गई है, जहां वो नए टैलेंट को लॉन्च करने का काम कर रहे थे।