देश कोरोना महामारी की जबरदस्त मार झेल रहा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों और ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य चींजो की कमी के बीच संकट और गहराता जा रहा है. भारत में कोरोना के नए मामले चार लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं. ऐसे में दूसरे देशों से भारत में मदद भेजी जा रही है.
#Watch | A flight carrying 125,000 vials of antiviral drug Remdesivir arrived at Delhi airport from United States#COVID19 pic.twitter.com/faduI5fP4y
— ANI (@ANI) May 2, 2021
इसी बीच अमेरिका की तरफ से भेजे गए रेमडेसिविर की 125000 खेप आज यानी सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई है. इस सप्लाई से रेमडेसिविर की किल्लत से निपटने के लिए थोड़ी मदद जरूर मिलेगी. दूसरी तरफ, कोरोना वायरस संकट के बीच ऑक्सीज आपूर्ति के लिए भारतीय वायुसेना ने पूरी ताकत झोंक दी है.
Indian Air Force C-17s are airlifting 4 cryogenic oxygen containers from Frankfurt in Germany to Hindon airbase in Delhi and 450 oxygen cylinders from Brize Norton in the UK to the Chennai airbase in Tamil Nadu: Indian Air Force pic.twitter.com/BCcAL3SPmI
— ANI (@ANI) May 2, 2021
वहीं भारतीय वायुसेना के सी-17 एयरक्राफ्ट ने 4 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर जर्मनी से एयरलिफ्ट कर हिंडन एयरबेस पर पहुंचाया. इसके अलावा 450 ऑक्सीजन सिलेंडर भी ब्रिटेन से एयरलिफ्ट कर चेन्नई एयरबेस पर पहुंचाया गया. भारतीय वायुसेना ने इस बात की जानकारी दी.