Gk Quiz: कौन सा जानवर पानी पीते ही मर जाते हैं?

ravigoswami
Published on:

आज के दौर में हर युवा एक अच्छी जॉब की तलास रखता है। इसके लिए हर कई प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होतें है। इससे जुड़े कई प्रश्न इन परीक्षाओं में पूछे जातें है। वहीं, कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं. कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं. आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ और भी दिलचस्प सवालों लेकर आए हैं। आज चाहें तो इसे नोट करके रख सकतें है।

प्रश्न 1 – ऑरेंज सिटी किसे कहा जाता है?
उत्तर – महाराष्ट्र का शहर नागपुर ऑरेंज सिटी के नाम से मशहूर है.

प्रश्न 2 – झीलों का शहर?
उत्तर – उदयपुर

प्रश्न 3 – कौन सा जानवर पानी पीते ही मर जाते हैं?
उत्तर – कंगारू चूहे पानी पीने के बाद मर जाते हैं. इन्हें रेगिस्तानी चूहा भी कहा जाता है.

प्रश्न 4 – भारत का चाय का शहर कौन सा है?
उत्तर – असम

प्रश्न 5 – नमक छूने से कौन सा जानवर मर जाता है?
उत्तर – जोंक, नमक उसके शरीर से सारा पानी सोख लेता है, आसमाटिक क्षमता कम होने से निर्जलीकरण होता है और जोंक मर जाती है.

प्रश्न 6 – ऐसा कौन सा जीव है जो इंसान की तरह सोचता है?
उत्तर – शिम्पांजी मनुष्य की तरह दिमाग रखने वाले जानवरों की एक प्रजाति है.

प्रश्न 7 – खाने की ऐसी कौन सी चीज है, जो 100 साल तक भी खराब नहीं होती?
उत्तर – शहद एक नेचुरल प्रिजर्वेटिव है, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट और अन्य यौगिकों मौजूद होते हैं.