UP: महिलाओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या करने के बाद पास रख लेता था ब्रा

ravigoswami
Published on:

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस के हाथ एक सीरियल किलर आया है। उसके बारे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जब क्राइम सीन को पुलिस ने रीक्रिएट किए तो आरोपी ने कुछ ऐसी हरकतें कीं, जिसको देख पुलिस दंग रह गई।

11 महिलाओं को यूपी के बरेली जिले के शाही और शीशगढ़ इलाके में एक के बाद एक मौत के घाट उतारने वाले आरोपी कुलदीप गंगवार ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। फिलहाल नवाबगंज के रहने वाले इस आरोपी ने 6 महिलाओं की हत्या की बात मान ली है। सूत्रों के अनुसार अपनी सौतेली मां के सितम और पत्नी के दूसरे शख्स से शादी करने के कारण आरोपी महिलाओं से नफरत करता था। जिसके बाद उसने महिलाओं की हत्या करनी शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार 22 टीमों ने 11 मामले सुलझाए हैं। आरोपी के हमले से एक महिला बच गई। जिसके बाद उसकी मदद से बनाया गया स्केच काफी काम आया। जैसे ही स्केच 6 अगस्त को सार्वजनिक हुआ, आरोपी बाकरगंज निवासी कुलदीप के बारे में इनपुट मिला। उसे गिरफ्तार किया गया। शाही इलाके में आरोपी की 2 बहनें शादीशुदा है। वहीं, एक रिश्तेदार भी रहता है।

आरोपी कुलदीप के आगे पुलिस ने जब एक पुतले को महिला के कपड़े पहनाकर रखा और पूछा की वो हत्या कैसे करता था। कुलदीप ने बाईं ओर से गांठ लगाकर पुतले का गला कसा। ऐसा करके वह काफी खुश हुआ। फिर पुतले से अश्लील हरकतें कीं। पुलिस बाद में उसे शाही के खेतों में ले गई। वहां आरोपीभाग-भाग कर पुलिस को वहां ले गया, जहां हत्याओं को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं पुलिस की इस पूछताछ के बाद पता चला की आरोपी सुबह 8 बजे घर से खा-पीकर निकलता था, इसके बाद पगडंडी पर टहलता। वह अकेली महिला को देखता और मौका पाकर उनकी हत्या कर देता और उसके बाद उनके साथ अश्लील हरकतें करता और निशानी के तौर पर महिला की ब्रा, दूसरे कपड़े, सजने-संवरने का सामान, आधार कार्ड या बैग अपने पास रख लेता था।