सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भेजे लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपये, टीकमगढ़ को भी मिली ये सौगात

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 10, 2024

आज प्रदेशभर की लाड़ली बहनों के खाते में सीएम डॉ. मोहन यादव ने 1500 रुपये ट्रांसफर किए। हर महीने महिलाओं को प्रदेश में सरकार 1250 रुपये दे रही है। इसकी 15वीं किश्त बैंक खातों में आज जमा होगी।


आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव टीकमगढ़ पहुंचे और यहां आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार भी इस दौरान उनके साथ मौजूद थे। आज श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित ‘स्व-सहायता समूह सम्मेलन तथा रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव कार्यक्रम में उन्होंने 450 रुपए में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के अंतर्गत 25 लाख से अधिक बहनों के खाते में 52 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के जरिए अंतरण किया। इस बार लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के उपहार स्वरुप 250 रुपये भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए। इसे मिलकर कुल 1500 रूपए लाडली बहनों के कहते में डाले गए।