‘शर्म करो..’, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भड़का ये पाक क्रिकेटर

ravigoswami
Published on:

बांग्लादेश में उग्र प्रदर्शन के बाद हिंसा का दौर जारी है। लगातार हो रही हिंसा में हिंदुओं को निशाने पर लिया जा रहा है। इस घटना को लेकर भारत सहित दुनिया भर के हिंदू प्रदर्शन कर रहें है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने नाराजगी व्यक्त की है। वीडियो पर कमेंट करते हुए दानिश ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को देखकर मेरा खून खौल रहा है। संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी शर्म की बात है। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में सेव बांग्लादेशी हिंदू लिखा।

बता दें मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में करीब 8 प्रतिशत हिंदू रहते हैं। वहां हिंदुओं की जनसंख्या करीब 1 करोड़ 30 लाख है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वहां हिंदुओं के कई गांव जला दिए गए हैं। महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है तो कई मॉब लिंचिंग के वीडियो भी वायरल हैं। हालांकि जब बांग्लादेश आजाद हुआ उस समय 26 प्रतिशत हिंदू रहते थे। लेकिन मुस्लिम कट्टरता और अत्याचार को देखते हुए पलायन कर गए।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदू धर्म के लोगों पर अत्याचार के वीडियो से सोशल मीडिया पटा पड़ा है। कई ऐसे भयानक वीडियो हैं जिन्हें देखकर रूह कांप जाएगी। ।ऐसी ही घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाइस ऑफ इंडिया नाम के यूजर ने शेयर किया। इसमें लिखा है कि हिंदू महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उसके सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी गई।

ढाका में हिंदुओं का प्रदर्शन
हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर ढाका में प्रदर्शन किया गया। हजारों की संख्या में हिंदू ढाका के शाहबाग चौराहे पर जमा हुए थे। यहां उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए चार मांगे रखीं। वहां उन्होंने साफ कर दिया कि हम बांग्लादेश नहीं छोड़ने वाले हैं।