एक बड़ी वारदात यूपी से सामने आई है। ईंट से पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी गई। इस घटना को खुद पति ने अंजाम दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि दंपती के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। यह घटना शाहजहांपुर जिले के रौजा थाना क्षेत्र में स्थित हथौड़ा गांव में हुई। घर पर ही किसी बात को लेकर पति-पत्नी जोर-जोर झगड़ा कर रहे थे। झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि पति अपना आपा खो बैठा। ईंट से पीट-पीटकर पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। आसपास के ग्रामीण झगड़े की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी जसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।










