BJP-Congress की सीटों ने चौंकाया, जानें राज्यसभा चुनाव में किसकी बढ़ सकती है ताकत

Ravi Goswami
Published:
BJP-Congress की सीटों ने चौंकाया, जानें राज्यसभा चुनाव में किसकी बढ़ सकती है ताकत

जल्द ही राज्यसभा की खाली सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। राज्यसभा की 12 सीटों पर 3 सितंबर को मतदान होंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान 10 सीटें खाली हुई थीं। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद 10 राज्यसभा सांसदों ने राज्यसभा की कुर्सी छोड़ दी।वहीं 2 राज्यसभा सांसदों ने इस्तीफा दे दिया था। राज्यसभा की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सवाल ये है कि भाजपा और कांग्रेस में से किसका पलड़ा भारी रहेगा?

राज्यसभा की 12 सीटों की बात करें तो केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल (भाजपा), सर्बानंद सोनोवाल (भाजपा), ज्योतिरादित्य सिंधिया (भाजपा), कामाख्या प्रसाद तासा (भाजपा), मीसा भारती (राजद), विवेक ठाकुर (भाजपा), दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस), उदयनराजे भोसले (भाजपा), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस) और बिप्लब कुमार देब (भाजपा) के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ये सीटें खाली हुई हैं। इसके अलावा बता दें की दो अन्य सीटें भी बीआरएस नेता केशव राव और बीजद सांसद ममता मोहंता के इस्तीफे के बाद खाली हो गई हैं।