TMC समर्थकों ने मनाया जीत का जश्न, सड़कों पर खेली होली, देखे तस्वीरें

Rishabh
Published on:

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में TMC लगातार ऐतिहासिक जीत की ओर कदम बढ़ा चुकी है, एक बार फिर राज्य में ममता बनर्जी की सरकार बनने वाली है, जिसमे भी सबसे ज्यादा हर किसी की नज़र नंदीग्राम पर टिकी थी और इंतजार खत्म हो गया है, यहां पर भी TMC ने अपनी जीत का परचम लहरा दिया है।

इसी साथ बंगाल में टीएमसी पार्टी सबसे आगे चल रही है, लेकिन नंदीग्राम में ममता बनर्जी की जीत के बाद से ही राज्य में जश्न मनना शुरु हो गया है, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जिसके बाद लोग जीत के जश्न के लिए सड़क पर उतर आए है।

बंगाल में ममता दीदी की जीत की ख़ुशी साफ़ देखि जा रही है, हर कोई इस जीत का जश्न मना रहा है, यह तक की सुबह से लोग सड़को पर इस जीत के जश्न मनाने का इंतजार कर रहे है, और अब अलग अलग रूप से तैयार होकर नए नए भेष रख अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे है।

बंगाल में टीएमसी की जीत का जश्न मना रहे लोगों का तुसाह देखने लायक है, कोई नाच रहा है तो कोई सभी का मुँह मीठा करा रहा है, यहाँ तक कि सड़कों पर लोग हरे गुलाल से होली से खेल रहे है, इतना ही नहीं बहुत से लोगों ने तो अपने हाथों की अंगुल‍ियों से तृणमूल कांग्रेस को चुनाव च‍िह्न बनाया हुआ है।

वही अब ममता बनर्जी की जीत के बाद लोग उनक घर के बाहर जश्न मनाते नजर आ रहे है, अभी भी चुनाव के अंतिम परिणाम में कुछ समय बाकी है, लेकिन जिस तरह से TMC के आकडे जीत की और बढ़ते नजर आ रहे है, उससे परिणाम का अंदाजा पहले ही लग गया है.