कोरोना: देश में पहली बार एक दिन में तीन लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 3.92 लाख नए केस दर्ज

Mohit
Published on:

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या ने अब भयानक रूप ले लिया है. पिछले 10 दिन से लगातार हर दिन 3 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को इस रिकॉर्ड ने 4 लाख के आंकड़े को भी पार कर लिया था. हालांकि पिछले 24 घंटे में पहली बार ऐसा हुआ है जब ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3 लाख को पार कर गया है. शनिवार को 24 घंटे में 3 लाख 8 हजार 522 लोग ठीक होकर घर लौटे. कोरोना ने शुक्रवार से थोड़ी राहत दी है. देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 92 हजार 459 नए मरीज सामने आए. इस दौरान 3,684 लोगों की जान चली गई.

इससे पहले शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्‍या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. शुक्रवार को एक दिन में देश में 4 लाख 1 हजार 911 नए संक्रमितों की पहचान की गई. ये दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्‍या है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में पूरी दुनिया में 8.66 लाख नए मरीजों की पहचान हुई, जिसमें से आधे 46% भारत में ही सामने आए.