मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ में फंसे तीर्थयात्रियों की मदद के लिए मौके पर पहुंचे। जानिए कैसे सरकार ने लोगों को सुरक्षित निकाला। बुधवार को उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद केदारनाथ धाम में भीमबली में बादल फटने से लगभग 30 मीटर पैदल मार्ग पूरी तरह नष्ट हो गया। तीर्थ यात्रियों को एसडीआरएफ एनडीआरएफ और जिला पुलिस प्रशासन के प्रयास से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आपको बता दे कि केदारनाथ यात्रा मार्ग परलिंचोली में फंसे करीब 425 यात्रियों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। इसके अलावा सोनप्रयाग और भीमबली के बीच फंसे लगभग 1000 यात्रियों को भी एसडीआरएफ एनडीआरएफ और जिला पुलिस प्रशासन दवारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
इस दौरान प्रभावित जिलों में जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी डटे रहे तो उन्हें देखकर पूरी टीम राहत बचाव कार्य में ताकत के साथ जुट गई। लोगों को सुरक्षित निकालने के बाद मुख्यमंत्री उनसे मिलने पहुंचे, जहा लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया।