Sanp Ka Video : लगता है ये विमल खाता हैं! युवक ने हाथ में निकाला सांप और उसके मुंह में दे दी अपनी जीभ, देखें Video

Share on:

Sanp Ka Video : सांप कोई मामूली जीव नहीं होता है फिर भी कई लोग इसके साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते। कई बार तो ऐसे लोगों की जान भी चली जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स मेले के बीच में हाथ में सांप लिए घूम रहा है और करतब दिखा रहा है। इस दौरान यह युवक सांप का मुंह खोलता हैं, अपनी जीभ उसके मुंह में दे देता है, हालांकि लोग उसे ऐसा करने से मना करते हैं लेकिन वह नहीं मानता है।

Pickup Par Stunt Ka Video : वाह भाई! लगता है यमराज का दोस्त हैं ये युवक, तेज रफ्तार पिकअप पर बैठा दिखा युवक, वीडियो वायरल

मेले में दिखा रहा करतब

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मेले में सांप को हाथ में लिए करतब दिखा रहा है। शख्स के पास लोगों की भिड़ जमा है। पहले तो शख्स सांप को अपने मुंह के करीब ले जाकर उसे चूमने लगता है, फिर वह उस सांप से उसका मुंह खुलवाता है और उसके मुंह में अपनी जुबान डालकर उसे रिझाने की कोशिश करता है। यह देख आस-पास जमा हुई भिड़ उसे ऐसा ना करने को कहती है। लेकिन शख्स नहीं मानता। शख्स को सांप से बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है। वीडियो में शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह नशे में हो।

अब कोचिंग संस्थानों की नहीं चलेगी मनमानी, दिल्ली सरकार ने कानून बनाने की घोषणा

वीडियो हुआ वायरल (Sanp Ka Video)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Patna Memes (@patnamemes__)

इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – Bihar is not even for expert. दूसरे ने लिखा- सांप को ऐसा लग रहा है कि लगता है मैं गलत गोला पर आ गया। तीसरे ने लिखा- यह बिहार है भइया यहां ऐसे ही होता है। चैथे ने लिखा – ये विमल का कमाल है।

ऐसे ही एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए बताया कि ऐसा बिहार के समस्तीपुर जिले में होता है, नाग पंचमी के अवसर पर, जहां लोग सांप को लेकर घूमते हैं और सांप भी उन्हें कुछ नहीं करते। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @Patnamemes नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है।

King Kobra Video: युवक की शर्ट में घुसा 6 फीट लंबा कोबरा, Video देख थर-थर कांपने लगे लोग