सिंगरौली बोरवेल हादसे में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, दो अधिकारी निलंबित

Share on:

Singrauli borewell accident : सिंगरौली जिले में एक तीन वर्षीय बच्ची के खुले बोरवेल में गिरकर दुखद निधन हो जाने के मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने कठोर कार्रवाई की है। इस घटना में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगरौली जिले के उपखंड देवसर के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री और तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चितरंगी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने खुले बोरवेल को बंद कराने के लिए उचित कदम नहीं उठाए, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

बता दें कि, सिंगरौली में तीन वर्षीय सौम्या 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरईएफ की टीम ने उसे बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।