बरगी डैम के 7 गेट खुलने के बाद दिखा नर्मदा का रौद्र रूप, घाट पर बने कई मंदिर डूबे

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 30, 2024

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। विशेष रूप से, बरगी बांध के 7 गेटों को खोलने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इसके चलते जबलपुर सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

जबलपुर के गौरी घाट पर स्थिति काफी गंभीर है। नर्मदा नदी का पानी घाट के सभी तटों को डूब चुका है और अब घाट किनारे लगी दुकानों तक पहुंच गया है। घाट पर बने कई मंदिर भी पानी में डूबे हुए हैं।

बरगी बांध और जल स्तर:

बरगी बांध के 7 गेटों से 35562 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जिसके कारण नर्मदा नदी का जलस्तर करीब 8 से 10 फ़ीसदी तक बढ़ गया है। नरसिंहपुर, होशंगाबाद, नर्मदा पुरम, रायसेन और खंडवा जैसे जिले इस बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रशासन ने निचले और तटीय इलाकों के लोगों को अलर्ट जारी किया है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।