बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज पर हुई चातुर्मास कलश की स्थापना

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 28, 2024

आचार्य सुंदरसागर जी महाराज की शिष्या 105 आर्यिका श्रीसुनयमति माताजी ससंघ की चातुर्मास साधना बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज पर होगी। सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आर्यिका संघ ने विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ चातुर्मास कलश स्थापना करते हुए चतुर्विध दिशा का बंधन किया।


प्रथम कलश का सौभाग्य मनोरमादेवी बसंत कुमार पांड्या, सुशील सुषमा पांड्या ,राजेश अर्चना पांड्या परिवार को , द्वितीय कलश मैना अशोक पहाड़िया परिवार एवं विजय संगीता दोषी परिवार को प्राप्त हुआ। नौ मंगल कलश विभिन्न पुण्यार्जक परिवार ने प्राप्त किए। पाद प्रक्षालन धर्मेंद्र पाटनी परिवार को व शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्रीभरत संगीता काला को प्राप्त हुआ।

प्रारम्भ में सांस्कृतिक प्रस्तुति सोनाली जैन द्वारा की गई । दीप प्रज्वलन अध्यक्ष श्री नरेश सेठी , श्री कैलाश वेद व श्री निर्मल कासलीवाल ने किया । कार्यक्रम का संचालन अर्पित जैन वाणी ने किया , अतिथि स्वागत अजय रावका , अजयपाल टोंग्या ने किया , चित्र अनावरण जयदीप जैन , प्रिंसपाल टोंग्या व संदीप पहाड़िया ने किया।

अंत में आभार कीर्तिवाणी बहु मंडल व स्वाध्याय मंडल ने माना 

इस अवसर पर सामाजिक संसद के अध्यक्ष श्री राजकुमार पाटोदी , महामंत्री श्री सुशील पांड्या , श्री एम के जैन , श्री इंदर सेठी , पुलक मंच के श्री प्रदीप बड़जात्या , श्री कमल रावका , श्री विमल झांझरी , श्री पदमचंद मोदी , श्री योगेंद्र काला , श्री राजेश काला , श्री रत्नेश टोंग्या , श्री संदीप गंगवाल , श्री देवेंद्र सोगानी , श्री ऋषभ पाटनी , मांगीलाल मंडल के प्रमुख श्री विजय सेठी , श्री महेंद्र सोनी , श्री अशोक बड़जात्या , श्री महावीर पाटोदी , श्री रमेश बड़जात्या व श्री हेमू बा सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।