18+ वैक्सीनेशन को लेकर चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कही ये बात

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 1, 2021

भोपाल-

हमारे मैन पावर, रिसोर्स तैयार है, जैसे ही हमें वैक्सीन के डोज़ मिलेंगे हम वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे…

देवास से एक संक्रमित के मदद मांगने वाले वायरल वीडियो पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना…

जो भी वीडियो है उसकी जांच करेंगे…

रेमडेसीवीर इंजेक्शन पर बोले सारंग…

सुनिश्चित कर रहे है कि एम्स और आईसीएमआर की गाइड लाइन के मुताबिक जिस भी मरीज रेमडेसीवीर की जरूरत है उसे उपलब्ध हो..

अभी रेमडेसीवीर इंजेक्शन सीधे अस्पताल को दिए जा रहे है..

कुछ अस्पताल इंजेक्शन को लेकर भ्रम पैदा कर रही उनपर कार्रवाई करेंगे..

कोरोना कर्फ्यू में पाबन्दियां जनता की जान बचाने और संक्रमण को रोकने के लिए की जा रही है,,

कई जिलों की जिला क्राइसिस कमेटियों का यह सुझाव है कि हम कोरोना कर्फ्यू में सख्ती करें,, गतिविधियों जिनमें भीड़ इक्कठी होती है उसे कम करें

दिग्विजयसिंह के आपदा में अवसर वाले ट्वीट पर मंत्री विश्वास सारंग का कहना- दिग्विजयसिंह हो,कमलनाथ, या विपक्ष का कोई भी नेता, इनका काम केवल जनता में भय फैलाना,अफवाह फैलना है, काम करना नहीं

जब कोरोना शुरू हुआ तब प्रदेश में काँग्रेस की सरकार थी पर कोई काम नहीं किया,, हमारी सरकार लगातार काम कर रही है.

पूर्व मंत्री और विधायक पी सी शर्मा के धरने पर कहा- वह क्या कर रहे है मुझे नही पता पर राजनीति कर रही है इसका दुख है केवल फ़ोटो खिंचाना धरने देना से क्या होगा. वो बता दें कि एक भी मरीज के इलाज़ के लिए कुछ किया हो मध्यप्रदेश में हम लगातार बिस्तर बढ़ा रहे है और हमारा ध्यान स्थाई इंतेज़ाम करने पर है.