UP: बीजेपी में खींचतान पर अखिलेश यादव का बयान, कहा- केशव प्रसाद दिल्ली के Wi-Fi का पासवर्ड

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 26, 2024

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मनमुताबिक परिणाम ना आने के बाद जमकर खीचतान जारी है। सुर्खियों सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी की यूपी यूनिट है। दोनो डिप्टी सीएम और सीएम के बीच खुलकर मन मुटाव देखने को मिल रहा है। इस खीचतान में न ही मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. केवल मुख्यमंत्री को अपनी ताकत का अहसास करा रहे हैं.


वहीं इस सियासी उठापटक पर विपक्षी दलों के लीडर्स भी चुटकी लेना शुरू कर दिए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तो केशव प्रसाद को दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड तक कह दिया. वहीं, समाजवादी पार्टी के एक सांसद ने खुला ऑफर भी दे दिया है।
अखिलेश ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य, दिल्ली का मोहरा बन गए हैं. सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सरकार ऐसे चलेगी?

मॉनसून ऑफर अभी जारी
समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी चुटकी ली और कहा कि 100 लाओ, सरकार बनाओ. मॉनसून ऑफर अभी भी जारी है. हमारा ऑफर सार्वजनिक है. बीजेपी से जो लाए, वो सरकार बनाए. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये बात जिम्मेदारी से कही है. एसपी के एक और नेता सासंद राम गोपाल यादव ने बीजेपी के इंटर्नल पॉलिटिक्स पर बयान देते हुए कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है. हालांकि, प्रशासन पर इसका बुरा असर पड़ रहा है.

केशव का पलटवार
हालांकि इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के द्वारा किए गए तंज पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव बीजेपी को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह एसपी को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें. बीजेपी 2027दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा और खिलता रहेगा।