धर्म गुरुओं की ये कैसी अपील, कहा- ‘फिगर मेंटेन करना बंद करें, 4 बच्चे…’

Share on:

धार्मिक नगरी उज्जैन के बड़नगर रोड पर श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज ने बयान दिया है. उन्होंने हिंदू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी। स्वामी प्रेमानंद ने एक वर्ग विशेष की जनसंख्या पर भी टिप्पणी की. वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा, ”महिलाएं अपने फिगर को मेंटेन करने के पीछे लगी रहती हैं। वहीं एक और समाज 8 बच्चों को जन्म दे रहा है”

पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज इन दिनों बड़नगर रोड पर मोहनपुरा स्थित श्री बाबाधाम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम कर रहे हैं। कथा वाचन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से भारत को भारत बनाये रखने की अपील की. उन्होंने महिला श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, ”आपको ये बात थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन हिंदू धर्म खतरे में है. अब समय आ गया है, जब सनातन संस्कृति को बचाने के लिए तुम्हें क्षत्राणी बनना होगा।”

‘दूसरे समुदाय के लोग 8-8 बच्चे पैदा कर रहे हैं’

महामंडलेश्वर ने वर्ग विशेष पर निशाना साधा. महामंडेलश्वर महाराज ने कथा के दौरान कहा, ”आज भले ही हम उन्हें अल्पसंख्यक कहें, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब हम कश्मीर की तरह अल्पसंख्यक बन जायेंगे.” “एक हिंदू को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए। महिलाओं को कम से कम 4 बच्चों को जन्म देना चाहिए। दूसरे समाज के लोग आठ-आठ बच्चे पैदा कर रहे हैं और हमारी माताएं फिगर मेंटेन करने के चक्कर में फंसी हैं। अगर आपका लक्ष्य 2 बच्चे हैं और आप 3 बच्चे पैदा कर रहे हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। महामंडेलश्वर महाराज ने कहा, हम तीसरे बच्चे की देखभाल करेंगे।

‘नहीं तो भारत इंडोनेशिया बन जाएगा’

“उत्तर प्रदेश का आधा हिस्सा हाथ से निकल गया है। वहां के 17 जिले अब हिंदू नहीं हैं. पश्चिम बंगाल का भी कुछ ऐसा ही हाल है. बंगाल के लोगों को भी इसी समस्या का सामना करना पड़ता है. महामंडेलश्वर महाराज ने कहा, असम के 5 लाख लोगों के पास कोई पासपोर्ट-वीजा नहीं है। श्रीमद्भागवत कथा के दौरान उन्होंने लोगों से कहा, ”अगर आप अभी नहीं जागे तो भारत को इंडोनेशिया बनने में देर नहीं लगेगी. उन्होंने स्पेशल क्लास पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 25 साल पहले यह 2 करोड़ थी. इसके बाद यह 9 करोड़ हो गई. अब यह 38 करोड़ हो गया है. अभी समय बीता नहीं है. समय रहते जागें, नहीं तो भारत इंडोनेशिया बन जाएगा”