कोरोना: भारतीय यात्रियों पर ऑस्ट्रेलिया ने लगाया बैन, नियम के उल्लंघन पर होगी जेल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 1, 2021
screening on air

भारत में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भी सख्त कदम उठाया है. भारत में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई नागरिक फिलहाल अपने देश में वापसी नहीं कर सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने बीते 14 दिनों के दौरान भारत में रहे अपने नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं अगर कोई देश में प्रवेश की कोशिशें करता है, तो उसपर जुर्माना लगाया जा सकता है और साथ में जेल भी हो सकती है. शुक्रवार को लिए गए इस आपातकालीन फैसले की जानकारी सरकारी अधिकारियों ने दी है.

स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने जानकारी दी है कि ये पाबंदियां 3 मई से शुरू हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि प्रतिबंध के नियमों को तोड़ने वालों को जुर्माना देना होगा और 5 साल तक की जेल भी हो सकती है. उन्होंने कहा ‘हम भारत और हमारे भरतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के साथ हैं. ऑस्ट्रेलिया में उन लोगों का परिवार काफी जोखिम में है. दुखद है कि कई कोविड-19 का शिकार हो रहे हैं और हर रोज जान गंवा रहे हैं.’