इंदौर में अब सड़कों पर मनमानी करने वालों की खैर नही है। जिसको लेकर यातायात प्रबंधन जुट गया है। शहर में आईटीएमएस के तहत शहर में 50 चौराहे हाईटेक किए जाने हैं। इनमें से अब तक 13 चौराहों पर प्रोजेक्ट लाइव हो चुका है। यानी अगर इन 13 चौराहों पर यातायात का उल्लघंन करने पर ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। बता दें पिछले साल नवंबर में एलआईजी, स्कीम नं 78 और रसोमा चौराहे पर ऑनलाइन चालान शुरू किए गए थे।
ट्रैफिक रूल तोड़ा, तो होगी कार्रवाई
बता दें यातायात को सुगम और चालानी कार्रवाई को आसान बनाने के लिए साल 2022 में 21 करोड़ रुपये का आईटीएमएस प्रोजेक्ट लांच किया गया था। इसके तहत दो चरणों में 50 चौराहों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाने थे। इसमें शहर के रेड लाइट जंप, स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम, वन वे, रांग साइड, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट, बाइक पर तीन सवारी समेत कई उल्लंघन करने पर चालान काटे जा रहे हैं।
इन चौराहों पर काटे जा रहे ऑनलाइन चलान
बंगाली चौराहा, बांबे हॉस्पिटल चौराहा, होम गार्ड, इंदिरा गांधी प्रतिमा, रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा, एलआईजी चौराहा, पल्हर नगर, पत्रकार चौराहा, पिपल्याहाना चौराहा, रामचंद्र नगर, स्कीम नं. 78, टाटा स्टील चौराहा, रसोमा चौराहा।
बता दें पिछले साल नवंबर से बीआरटीएस के एलआईजी, स्कीम नं 78 और रसोमा पर चालानी कार्रवाई शुरू हुई थी। वहीं जून से 10 और चौराहों पर ऑनलाइन चालानी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। साथ ही बंगाली चौराहा, बांबे हॉस्पिटल चौराहा, होम गार्ड, इंदिरा प्रतिमा, लक्ष्मीबाई, पल्हर नगर, पत्रकार चौराहा, पिपल्याहाना चौराहा, रामचंद्र नगर, टाटा स्टील चौराहों पर स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा।