जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने खंडवा रोड़ से हटाये अतिक्रमण, दुकानदारों पर भी लगाया जुर्माना

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 23, 2024

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर में मुहिम चलाकर यातायात सुधार को दृष्टिगत रखते हुए सड़कों और फुटपाथों पर किये गए अतिक्रमण हटाने के लिए निरन्तर कार्यवाही जारी है। इसी सिलसिले में आज जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा आईटी पार्क चौराहे से राधास्वामी तक कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में एसडीएम राकेश परमार के साथ नगर निगम के रिमूवल सुपरवाइजर मोहित शर्मा,  मुकेश खरे एवं दल प्रभारी  विनीत तिवारी की उपस्थिति में संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण कार्यवाही में 4 दुकानों के विरूद्ध 6 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही अनेक अस्थायी अतिक्रमण भी हटाये गये।