Viral Video: सीवेज के पानी से फल धोकर बेचते पकड़ा गया युवक, Video देख भड़के यूजर्स

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 22, 2024

फल खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है. इससे कई तरह की बीमारियों से मुक्ति मिलती है। दुकानदार अक्सर सब्जियों और फलों को ताजा रखने के लिए उन पर पानी छिड़कते हैं। इसके अलावा दुकानदार या लॉरी वाले फलों को अच्छी तरह धोकर बेचते हैं, ताकि फल ताजा रहें। कई बार ऐसे दुकानदारों को भी देखा गया है जो खराब निगले हुए फल को धोकर बेच देते हैं या ग्राहक को धोखा दे देते हैं।

Viral Video: सीवेज के पानी से फल धोकर बेचते पकड़ा गया युवक, Video देख भड़के यूजर्स

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक फल विक्रेता कुछ ऐसा करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।

नाले के पानी में धोया फल

इस वायरल वीडियो में एक लड़का फल को ताजा रखने के लिए नाले के पानी में धोता नजर आ रहा है. हालांकि, वह साफ और अच्छे नहीं बल्कि गंदे सीवेज के पानी में सेब धोते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी चौंक जाएंगे. लड़का फलों से भरी लॉरी लेकर खड़ा है और पास के नाले में सेब धो रहा है। इस वीडियो को देखकर आपको भी गुस्सा आ जाएगा।

वीडियो देखकर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा

फल बेचने वाला सेब को नाली में डालता और फिर उन्हें साफ करके वापस लॉरी में डालता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो पुराना है. हालांकि, इसे शेयर करने वाले शख्स ने इसे अपने अकाउंट पर दोबारा पोस्ट किया है।