खिलाड़ियों के लिए BCCI ने खोला खजाना, जय शाह का बड़ा एलान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 21, 2024

2024 पेरिस ओलंपिक शुरू होने में अब काफ़ी कम दिन बचे हैं। इस बार 117 एथलीट भारत की तरफ से ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। बीसीसीआई ने इन एथलीटों के इसी बीच खजाना खोल दिया है। सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने 8.5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।


सोशल मीडिया पर पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर जय शाह ने लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे अविश्वसनीय एथलीटों को सपोर्ट करेगी। हम अभियान के लिए आईओए को 8।5 करोड़ रुपये प्रदान कर रहे हैं। हम अपने पूरे दल को शुभकामनाएं देते हैं। भारत को गौरवान्वित करें! जय हिन्द।