Maharastra: लोकसभा चुनाव में बड़े झटके के बाद अब बीजेपी ने अपना रुख विधानसभा चुनाव की ओर कर दिया है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुणे पहुंचे हैं। पुणे के बालेवाड़ी इलाके में श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बीजेपी की चिंतन बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक के मौके पर अमित शाह बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी पुणे से ही आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी.
5 हजार 300 पदाधिकारी मौजूद रहेंगे
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा. जिसके बाद अब बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की जोरदार तैयारी कर ली है. इसी पृष्ठभूमि में पुणे में बीजेपी का चिंतन शिविर आयोजित किया गया है. इसके साथ ही आज पुणे में बीजेपी का क्षेत्रीय कार्यकारिणी अधिवेशन भी होगा. इस बैठक में प्रदेश भर से बीजेपी के तमाम नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत करीब 5 हजार 300 पदाधिकारी शामिल होंगे. इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र प्रभारी भूपेन्द्र यादव, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस आदि नेता शामिल होंगे.
भाजपा अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है
अमित शाह आज पुणे में होने वाली चिंतन बैठक में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बातचीत करने वाले हैं. साथ ही आगामी चुनाव के लिए बीजेपी के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन भी करेंगे. बीजेपी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने और सहयोगी दलों पर सही उम्मीदवार चुनने के लिए जोर देने की रणनीति बना रही है. कहा जा रहा है कि इस चुनाव में विपक्ष की झूठी कहानी को लेकर एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा.
पुणे से फूंका जाएगा विधानसभा चुनाव का बिगुल
जानकारी सामने आ रही है कि बीजेपी ने विधानसभा की तैयारी के लिए इस सत्र का आयोजन किया था. दोपहर 3 बजे अमित शाह कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. आज की बैठक में विधानसभा के लिए बीजेपी का रोडमैप भी तय होगा. विपक्ष की झूठी कहानी को लेकर बीजेपी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. इस बैठक के लिए अमित शाह कल रात पुणे पहुंचे हैं. इससे कुल मिलाकर तस्वीर यही दिख रही है कि बीजेपी पुणे से विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी.
परिवहन व्यवस्था में अस्थायी परिवर्तन
बीजेपी की ओर से इस मंथन बैठक का आयोजन पुणे के बालेवाड़ी इलाके में श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया है. इस बैठक के लिए बालेवाड़ी इलाके में करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. अमित शाह पुणे पहुंच गए हैं और सेनापति बापट रोड पर एक सितारा होटल में ठहरे हैं। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. इसीलिए आज पुणे के बालेवाड़ी इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है.