इस्तीफे के बाद पहली किन्नर राज्यमंत्री का फूटा गुस्सा, बोलीं ‘योगी आदित्यनाथ की कोई नहीं सुनता’

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 20, 2024

योगी सरकार के अधिकारियों पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, सोनम किन्नर जमकर बरसी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारी योगी आदित्यनाथ की बात नहीं सुनते।


अपने इस्तीफे को लेकर इन दिनों योगी सरकार की राज्यमंत्री सोनम किन्नर सुर्ख़ियों में हैं। सोनम किन्नर का योगी सरकार के अधिकारियों पर यूपी सरकार के राज्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फूट-फूट गुस्सा निकला है। उन्होंने कहा कि राज्य के अफसरों ने सरकार का बेड़ा गर्क कर रखा है। सोनम किन्नर ने इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा कि वह योगी सरकार में ऐसे अधिकारियों के साथ अब और काम नहीं कर सकती हैं। कोई अफसर योगी आदित्यनाथ की बात नहीं सुनते। आगे उन्होंने यह भी कहा की राज्य के अधिकारी कोई काम नहीं करना चाहते वे सिर्फ पैसे कमाने से मतलब रखते हैं।