पातालपानी हेरिटेज ट्रेन में सफर करने पहुंचे सांसद शंकर लालवानी,पर्यटकों से की चर्चा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 20, 2024

इंदौर। शनिवार को शुरू हुई पातालपानी हेरिटेज ट्रेन में सांसद शंकर लालवानी पर्यटकों के साथ सफर करने पहुंचे। गौरतलब है कि इस हेरिटेज ट्रेन के लिए गए दिनों संपन्न हुई अधिकारियों की बैठक में सांसद जी ने विशेष रूप से चालू करने के लिए कहा था, व इस ट्रैन की कार्य प्रगती के बारे मे भी चर्चा की थी l हरी-भरी वादियों के बीच यात्रियों ने सांसद के साथ खुशनुमा सफर किया, इस ट्रैन के प्रती नागरिकों मे ओर यात्रियों मे खासा उत्साह रहता है, जो आज भी देखने को मिला।


सांसद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी ने बताया कि पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शनिवार को शुरू हुई इसमें सांसद शंकर लालवानी सुबह 11 बजे ट्रेन में सफर करने पहुंचे। 11 बजे शुरू हुआ ट्रेन का यह सफर पातालपानी रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ सांसद लालवानी ने पर्यटकों के साथ चर्चा की कई सुझाव भी लिए। हरी भरी वादियों के बीच खुशनुमा मौसम में पर्यटको के साथ रोमांचक सफर किया। यह ट्रेन अब शनिवार और रविवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी। पर्यटकों को सफर करने का मौका मिलेगा।

सांसद लालवानी ने पर्यटकों के साथ श्री टंट्या भील मंदिर पर माल्यार्पण भी किया ।