‘100 लाओ, सरकार बनाओ’, यूपी बीजेपी में खींचतान के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कसा तंज

Share on:

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के दो उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक को 100 विधायक लाने और राज्य का सीएम बनने का प्रस्ताव दिया। “राज्य में 2 डिप्टी सीएम हैं। ये दोनों ही सीएम बनने का मौका तलाश रहे हैं।

दरअसल सपा प्रमुख ने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा मानसून आफर है। सौ लाओ सरकार बनाओ। ये पोस्ट उस समय आया है, जब यूपी बीजेपी में जमकर अर्तकलह मचा हुआ है। बीतो दिन पहले कार्यकर्ताओं की मीटिंग में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, संगठन से बड़ा कुछ नही है। उनका यह बयान सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर देखा जा रहा था। जिससे बवाल मचा हुआ है।

 

अखि‍लेश के इस पोस्‍ट को उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा है। सपा प्रमुख इससे पहले एक इंटरव्‍यू में केशव प्रसाद मौर्य को खुला ऑफर दे चुके हैं क‍ि वह 100 विधायकों को तोड़ लाएं और सरकार बना लें। अखि‍लेश यादव ने इससे पहले भी एक्‍स पर एक पोस्‍ट के जर‍िए केशव मौर्य पर न‍िशाना साधने की कोशि‍श की। हालांक‍ि, उन्‍होंने इस पोस्‍ट में भी क‍िसी का नाम नहीं ल‍िखा। अखि‍लेश ने अपने पोस्‍ट में ल‍िखा, ‘लौट के बुद्धू घर को आए!’