शराबियों की हुई मौज : शराब की बोतलों से भरा ट्रक नदी में पलटा, लूटने के लिए मची होड़

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 17, 2024

शहडोल : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आज गोहपारू थाना क्षेत्र के रीवा-अमरकंट स्टेट हाइवे दियापिपर के पास सोन नदी में शराब से भरा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में रखी शराब की बोतलें नदी में बिखर गईं।

इसकी जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने जान जोखिम में डालकर नदी से शराब की बोतलें लूटना शुरू कर दिया। हालांकि, मौजूद लोगों के विरोध के बाद शराब लूटने वाले लोग भाग गए।

इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि शराब लोड मिनी ट्रक शहडोल से ब्यौहारी किनार जा रहा था, जब वह अनियंत्रित होकर सोन नदी में जा गिरा। हादसे का VIDEO सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।