PCC चीफ जीतू पटवारी का फोन हैक, कांग्रेस नेता का बड़ा दावा, सायबर सेल में की शिकायत

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 16, 2024

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के फोन को हैक करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर काग्रेस की ओर से एक दल ने राज्य साइबर सेल के कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से शिकायत की। कमेटी ने पेगासस के जरिए फोन को हैक करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ताओं में कांग्रेस नेता मुकेश नायक, जेपी धनोपिया ने अन्य नेताओं के साथ साइबर सेल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।


मुकेश नायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल को हैक करने का मामला है। उन्होंने पेगासस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दुनिया में इस तरह के आनलाइन एकाउंट हैक करने का काम करती है। इस कंपनी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल में स्पाई वायरस को छोड़ा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा इस जासूसी का पता जीतू को एप्पल कंपनी की ओर से आए एक नोटिफिकेशन द्वारा चला कि उनके फोन की जासूसी की जा रही है। मुकेश नायक ने कहा कि जाहिर तौर पर यह एक गंभीर मामला है। इसको लेकर एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल को दिया है। उनको पूरा घटनाक्रम बताया गया है।मुकेश नायक ने बताया कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। भाजपा इसके पीछे हो सकती है।