Real लाइफ पर भारी पड़ रही REEL लाइफ, लाइक्स-कमेंट के लिए जिंदगी दांव पर लगा रहे युवा, देखे Video

srashti
Published on:

युवा पीढ़ी सोशल मीडिया और शॉर्ट वीडियो की इस कदर आदी हो गई है कि वह सिर्फ लाइक और व्यूज के लिए खतरनाक वीडियो बनाने से भी नहीं हिचकिचाते। रील और शॉर्ट वीडियो के लिए वे अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं।

इसी बीच ग्वालियर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इस बात से आप भी हैरान रह जायेंगे. वीडियो देर रात ओवरब्रिज पर रुकने का है। जिसमें एक स्कूटर पर तीन युवक बैठे हैं, स्कूटर चला रहा एक युवक आगे बैठे युवक के कंधे पर बैठा है. पीछे बैठा युवक उसका वीडियो बना रहा है. इन तीनों को न अपनी जान की परवाह है और न दूसरों की.

वे बीच सड़क पर बेखौफ स्टंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पीछे से कार में आए एक जोड़े ने बनाया है. और वीडियो बनाकर पुलिस को दे दी. पुलिस इस वीडियो को लेकर तीनों युवकों की तलाश कर रही है.