उज्‍जैन-भोपाल स्‍पेशल का बेरछा स्‍टेशन पर होगा ठहराव  

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 15, 2024

यात्रियों की मांग एवम सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए उज्‍जैन से भोपाल के मध्‍य चलाई जा रही उज्‍जैन-भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल का तत्‍काल प्रभाव से बेरछा स्‍टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 09313 उज्‍जैन भोपाल स्‍पेशल 22.01 बजे एवं 09314 भोपाल उज्‍जैन स्‍पेशल 05.53 बजे बेरछा स्‍टेशन पहुँचेगी। बेरछा स्टेशन पर इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में एक मिनट का ठहराव दिया गया है।