बेड की किल्लत को दूर कर रहा रिलायंस फाउंडेशन, इस राज्य में बनेगा कोविड हॉस्पिटल

Mohit
Published on:
corona cases in world

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. हालांकि इस मुश्किल घड़ी में संक्रमण से निपटने के लिए कई हाथ आगे आए हैं. ऑक्सीजन की कमी और हॉस्पिटल में बेड की कमी को देखते हुए रिलायंस फाउंडेशन ने जामनगर में 1000 बेड की क्षमता वाला कोरोना अस्पताल बनाने का ऐलान किया है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बातचीत की और बताया कि अगले रविवार तक 400 बेड का अस्पलात बनकर तैयार भी हो जाएगा.

रिलायंस फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि 400 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर एक सप्ताह के भीतर जामनगर में गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हास्पिटल परिसर में स्थापित किया जाएगा. इसके बाद 600 बिस्तरों का दूसरा कोविड केयर जामनगर में एक अन्य स्थान पर अगले दो हफ्तों में शुरू हो जाएगा.

रिलायंस ने कहा कि वह गुजरात के जामनगर में ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ 1,000 बिस्तरों वाला कोविड-19 अस्तपाल बना रहा है. खास बात यह है कि इस अस्पताल में इलाज की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी. सेंटर शुरू होने के बाद जामनगर, खमभलिया, द्वारका, पोरबंदर और सौराष्ट्र क्षेत्र के अन्य इलाकों को फायदा मिलेगा.