बेंगलुरु: तीन हजार कोरोना संक्रमित हुए ‘गायब’, मरीजों के फ़ोन बंद आने से सरकार में बढ़ी चिंता

Mohit
Published on:
corona cases in delhi

कोरोना काल के बीच कर्नाटक सरकार के सामने नया संकट आ गया है. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि राजधानी बेंगलुरु में 3 हजार संक्रमित मरीज लापता हैं. इतना ही नहीं, इन गायब मरीजों के फ़ोन नंबर भी बंद आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के लिए गायब संक्रमितों का पता लगाना मुश्किल हो गया है. यहां पुलिस से लोगों को तलाशने के लिए कहा गया है.

इंडिया टुडे कि एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु शहर में 3 हजार कोरोना वायरस से संक्रमित लोग गायब हैं. इन्हें पकड़ने के लिए सरकार ने पुलिस को आदेश दिए हैं. राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक ने दावा किया है कि ये गायब लोग बीमारी फैला रहे हैं. कर्नाटक में भी कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है.