West Bengal Election Live: बंगाल में 8वें चरण का मतदान शुरू! PM मोदी ने की ये अपील

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 29, 2021

पश्चिम बंगाल में 8वें चरण का मतदान शुरू हो गया है. आठवें चरण में चार जिलों की कुल 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीट शामिल हैं. देर शाम बंगाल चुनाव का एग्जिट पोल जारी होगा, जबकि नतीजे 2 मई को घोषित होंगे.


वहीं मतदान शुरू होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव का अंतिम चरण आज है. मैं लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप डालने और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध करने का आह्वान करता हूं.