पढ़ाई हो या नौकरी जनरल नॉलेज की बहुत आवश्यकता होती है। जब भी कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से सामान्य ज्ञान के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं । हालांकि इनसे जुड़े कई सवाल प्रतियोगी परीक्षा एसएससी रेलवे स्टेट की परीक्षाओं में पूछे जातें है। आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे है।
प्रश्न 1- खिचड़ी किस देश का राष्ट्रीय भोजन है?
उत्तर – भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है. जो पूरब पश्चिम , उत्तर और दक्षिण भारत का आहार है जो भारत में सभी जगह पर मिल जाता है.
प्रश्न 2 – पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
उत्तर – पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.
प्रश्न 3 – कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
उत्तर – कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है.
प्रश्न 4 – एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार कहां है?
उत्तर – एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार दिल्ली में है.
प्रश्न 5 – किस जानवर का दूध पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है?
उत्तर – हथिनी का दूध पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है.
प्रश्न 6 – कौन सी सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है?
उत्तर – काशीफल की सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है.