जस्टिस संजीव सचदेवा एमपी हाईकोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे। गुरूवार देर शाम राष्ट्रपति से उनके नाम की मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही चीफ जस्टिस शील नागू को पंजाब और हरियाणा का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। आपको बता दें की वे एमपी हाईकोर्ट में बतौर कार्यवाहक चीफ जस्टिस काम संभाल रहे थे।