India vs Zimbabwe T20I Series: जानिए कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग, मोबाइल पर लगेगा शुल्क!

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 3, 2024

India vs Zimbabwe Live Streaming Details: टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतकर बारबाडोस से भारत लौट रही है, वहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली दूसरी टीम जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है। 5 मैचों की टी-20 सीरीज 6 जुलाई से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शुरू होगी।

लेकिन एक खबर है जो फैंस को निराश कर सकती है! मोबाइल पर इस सीरीज का लाइव प्रसारण फ्री में नहीं होगा। बता दें कि, सीरीज के मैचों के प्रसारण अधिकार सोनी के टेन स्पोर्ट्स चैनल के पास हैं। ये मैच भारत में हिंदी भाषा में सोनी स्पोर्ट्स टेन के एसडी और एचडी चैनल पर देखे जा सकते हैं।

वहीं तमिल/तेलुगु में सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 के एसडी और एचडी चैनल पर देखे जा सकेंगे। लेकिन मोबाइल या लैपटॉप पर इस लाइव स्ट्रीम होने के बाबजूद आप इसे फ्री में नहीं देख पाएंगे। इसके लिए सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि, ऐप का सब्सक्रिप्शन 399 से लेकर 1499 रुपये तक में लिया जा सकेगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होंगे।