MP Budget 2024 : मोहन सरकार का पहला बजट पेश, वित्त मंत्री ने खोला सौगातों का पिटारा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 3, 2024

MP Budget 2024 Live Updates : प्रदेश में आज 3 जुलाई को एमपी का बजट पेश हो चूका है. बता दे कि यह बजट मोहन सरकार का पहला बजट है, जिसे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश कर रहे है. विधानसभा पहुँचते ही सदन में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया इसके बीच वित्त मंत्री ने बजट पेश करना शरू कर दिया है.सौगातों का पिटारा जनता के लिए खोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सभी योजनाएं यथावत चलेगी पहले से चल रही कोई भी योजनाएं बंद नहीं होगी.


जानकारी के मुताबिक एमपी का यह बजट 3 करोड़ 65 लाख का हो सकता है. बजट को लेकर एमपी के किसानों को बहुत सी उम्मीदें है. हालांकि बजट पेश होने से पहले ही वित्त मंत्री ने एक बात तो साफ़ कर दी है कि यह बजट जनता के हिट में होगा. किसी भी प्रकार का नया टैक्स नहीं जोड़ा जाएगा ना ही टैक्स बढ़ाया जाएगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार का बजट जनता के लिए नया सवेरा लेकर आ सकता है.

बजट पर टिकी प्रदेश की निगाहें

बता दे कि बजट को लेकर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई है. वहीँ बजट को लेकर यह जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि इस बजट में प्रदेश की महिलाओं, युवाओं, किसानों, आदिवासियों आदि को लाभ मिल सकता हैं. इतना ही नहीं बजट के साथ साथ राज्य सरकार 11 विधेयक भी पेश करेगी, जिसको लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है.