मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए ‘लाड़ली बहना योजना’ से जुड़ी एक बड़ी खबर जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, इस योजना के तहत जल्द ही अब महिलाओं के खाते में पैसे आने वाले है। पर हर बार की तरह इस बार भी सवाल महिलाओं के मन में आ रहा है कि सरकार इस बार इस राशि को बढ़ाकर डालेगी या हर माह की तरह इस बार भी सिर्फ 1250 रूपये ही महिलाओं को दिए जाएंगे।
ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ ले रहे है और आपके मन में भी यह सवाल हर बार आता है, तो आज इस खबर के माध्यम तक हम आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे है। आपको बता दे कि प्रदेश में इन दिनों विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, जिसका आज दूसरा दिन है। ऐसे में लाड़ली बहना योजना को लेकर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है, कि आखिरकार महिलाओं को दी जाने वाली राशि को कब बढ़ाया जाएगा? क्या सरकार सिर्फ झूठे वादे ही करती है? आखिर क्यों नहीं बढ़ाई जा रही महिलाओं को दी जाने वाली राशि..
इन सवालों के साथ मानसून सत्र में विपक्ष ने एमपी सरकार को जमकर घेरा और बताया कि कल 3 जुलाई को मानसून सत्र का तीसरा दिन है, इस दिन प्रदेश का नियमित बजट पेश किया जाएगा। साथ ही बजट में राज्य सरकार की सभी योजनाओं के लिए राशि का प्रावधान किया जाएगा, जिसमें प्रदेश की ‘लाड़ली बहना योजना’ भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस द्वारा ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत दी जाने वाली राशि 3 हजार रुपए करने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायकों ने लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपए देने संबंधी प्रश्न पर भी सरकार से जवाब मांगा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा कई बार ट्वीट कर राज्य सरकार से लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए हर महीने दी जाने की मांग भी की जा चुकी हैं। परन्तु अब तक कोई भी जवाब राशि बढ़ाने को लेकर नहीं मिला है। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए नहीं मिलेंगे। साथ ही कोई नई स्कीम भी एमपी में अभी लागू नहीं की जाएगी।