आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आप चाहें तो सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. या फिर आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
प्रश्न 1- क्या आप बता सकते हैं कि आखिर सांची का स्तूप किसने बनवाया था.
उत्तर- बता दें कि सांची के स्तूप को सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया था.
प्रश्न 2 – बताएं आखिर होम्योपैथी के संस्थापक कौन हैं.
उत्तर -दरअसलए होम्योपैथी के संस्थापक सैमुअल हैनीमैन.
प्रश्न 3 – बताएं भारत में प्रधानमंत्री बनने के लिए मिनिमम कितनी उम्र होनी चाहिए.
उत्तर- बता दें कि भारत में प्रधानमंत्री बनने के लिए मिनिमम 25 साल उम्र होनी चाहिए.
प्रश्न 4 – अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है.
उत्तर-अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन अफगानिस्तान में होता है.
प्रश्न 5 – किस जानवर के दूध से बना पनीर सबसे महंगा बिकता है.
उत्तर -गधी के दूध से बना पनीर सबसे महंगा बिकता है.